किरदार से अपनी पहचान होना अच्छा लगता है : गुलफाम खान

मुंबई| ‘नामकरण’ और ‘लाडो 2’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुकीं अभिनेत्री गुलफाम खान का कहना है कि किरदार से अपनी पहचान होने पर अच्छा लगता है। अभिनेत्री इन दिनों ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ में नाजनीन की भूमिका में नजर आ रही हैं।

gulfam-khan

गुलफाम ने कहा, “मेरा परिवार मेरे काम को लेकर बहुत क्रिटिकल है, लेकिन तीन दिन पहले जब मैं अपनी बहन के घर गई, तो मेरी भांजी ने मुझसे कहा, ‘आओ अलादीन की चाची’ इसलिए ये मेरे खुद के लिए उपलब्धि है। किरदार से अपनी पहचान होना बहुत अच्छा लगता है।”

गुलफाम ने बताया कि दिग्गज अभिनेत्री मनोरमा इस भूमिका के लिए उनकी प्रेरणा रही हैं।

फुटबाल में रंगभेद एक बड़ी समस्या : डारेन मूर

उन्होंने कहा, “इस भूमिका की प्रेरणा स्पष्ट रूप से महान अभिनेत्री मनोरमा से मिली है, जिन्होंने फिल्म ‘सीता और गीता’ में चाची की भूमिका निभाई थी। उन्होंने नाजनीन की हर चीज को प्रेरित किया।”

LIVE TV