लोकतंत्र बचाने के लिए सोनिया-राहुल के साथ बिजनेसमैन वाड्रा

कांग्रेस का मार्चनई दिल्ली। अगस्‍टा वेस्‍टलैंड पर बुरे फंसे कांग्रेसी नेता आज लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाल रहे हैं। मार्च का नेतृत्‍व कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं। दिल्‍ली के जंतर-मंतर से संसद तक कांग्रेस का मार्च निकलेगा। कांग्रेस के मुताबिक पार्टी संसद का घेराव इसलिए कर रही है ताकि विपक्ष के खिलाफ केंद्र के ‘षडयंत्र’ के बारे में लोगों का बताया जा सके।

कांग्रेस का मार्च

दरअसल पिछले कई दिनों से कांग्रेस के कई दिग्‍गज नेता अगस्‍टा वेस्‍टलैंड मामले पर बुरी तरह से केंद्र सरकार के निशाने पर हैं। जंतर मंतर पर कांग्रेस का मार्च शुरू हो चुका है। वहीं इस बार कांग्रेस के पोस्‍टर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ रॉबर्ट वाड्रा को भी जगह दी गई है। अभी तक कांग्रेस के पोस्‍टरों से वाड्रा की तस्‍वीरें गायब रहती थीं। माना ये भी जा रहा है कि वाड्रा की ये तस्‍वीर सियासत में कई अटकलों और कयासों को जन्‍म देने वाली है।

कांग्रेस का ये मार्च जंतर-मंतर पर शुरू हो चुका है। यहां से सभी कांग्रेस नेता संसद भवन की तरफ बढ़ेंगे। हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें पार्लियामेंट स्ट्रीट पर ही रोक लिया जाएगा, क्योंकि संसद सत्र चलने की वजह से आसपास धारा 144 लागू है।

वहीं कांग्रेस के इस मार्च के खिलाफ बीजेपी सांसद भी संसद परिसर में विरोध मार्च निकाल रहे हैं। बीजेपी अपने मार्च से कांग्रेस की पोल खोलने की कोशिशों में लगी है। वहीं इस मार्च में बीजेपी के सहयोगी दल भी साथ हैं।

कांग्रेस पार्टी अपने इस मार्च से उत्तराखंड के राजनीतिक संकट, सूखे के हालात और विपक्ष के खिलाफ चलाए जा रहे ‘अभियान’ पर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। कांग्रेस के कई बड़े दिग्‍गज नेता मार्च के लिए जंतर मंतर पहुंच चुके हैं। वहीं कई अन्‍य बड़े नेता भी इस मार्च में शामिल होंगे।

LIVE TV