आईएसएल : नॉर्थईस्ट युनाइटेड के मुख्य कोच बने विंगाडा

आईएसएलमुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी नॉर्थईस्ट युनाइटेड फुटबाल क्लब (एनईयूएफसी) ने मंगलवार को एडुआडरे मैनुएल मार्टिन्हो ब्रागांजा दे विंगाडा को टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की।

आमतौर पर नेलो विंगाडा के नाम से जाने जाने वाले कोच को लीग के तीसरे संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी में शामिल किया जा रहा है।

विंगाडा के मार्गदर्शन में पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम ने फीफा अंडर-20 विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया था।विंगाडा का अंतर्राष्ट्रीय अनुभव क्लब को आईएसएल-2016 का खिताब जीतने में काफी मदद देगा।

35 साल से कोचिंग करियर में सक्रिय विंगाडा ईरान की ओलम्पिक टीम के प्रबंधक और बेनफिका के तकनीकी निदेशक रह चुके हैं और उनके मार्गदर्शन में एफसी सियोल के-लीग-2010 का विजेता बना।

उन्होंने कहा, “खेल और टीम को लेकर मेरा और टीम के सह-मालिक जॉन अब्राहम का दृष्टिकोण एक जैसा है। हम टीम में ऐसी प्रतिभाओं को लाना चाहते हैं, जो पेशेवर हों और जिनमें सीखने और बेहतरीन खिलाड़ी बनने की इच्छा हो।”

अब्राहम ने कहा, “मैं विंगाडा का मुख्य कोच के तौर पर स्वागत करता हूं। टीम को उनसे नेतृत्व और रणनीतिक चीजें सीखने की इच्छा है।”

LIVE TV