सूचना लीक करने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी सहित तीन को किया सस्पेंड

अवैध खनन
Demo Pic

देहरादून| अवैध खनन की सूचना लीक कर खनन माफिया को देने एवं निरीक्षण में खुलेआम खनन होता मिलने पर एसएसपी ने फेरुपुर पुलिस चौकी प्रभारी एवं दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। चौकी में तैनात 16 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। जबकि पथरी थानाध्यक्ष अजय कुमार जाटव को भी लाइन हाजिर कर दिया। इसी चौकी को वर्ष 2013 में भी तत्कालीन एसएसपी अरूण मोहन जोशी ने अवैध खनन की शिकायत पर लाइन हाजिर कर दिया था।

13 अप्रैल की रात्रि को एसएसपी कृष्णकुमार वीके ने फेरुपुर पुलिस चौकी प्रभारी लखपत बुटोला को फेरुपुर एवं बिशनपुर कुंडी के समीप अवैध खनन होने की सूचना देने के साथ के निर्देश दिये थे। हालांकि सूचना के बाद भी अवैध खनन नहीं रुका। इस पर गुरुवार की ही मध्यरात्रि ढ़ाई बजे एसएसपी ने पुलिस टीम के साथ बिशनपुर कुंडी के समीप छापा मारा। इस दौरान अवैध खनन होता मिलने पर एसएसपी का पारा चढ़ गया। उन्होंने मामले की गोपनीय जांच करायी। जिसमें सामने आया कि की सूचना चौकी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला के निर्देश पर 13 अप्रैल की रात को ही सिपाही पंकज व विक्रम ने मौके पर जाकर माफिया को दी। इस पर कुछ देर के लिए अवैध खनन बंद करा दिया गया था लेकिन मध्यरात्रि में दोबारा से अवैध खनन शुरू हो गया।

शनिवार को एसएसपी कृष्णकुमार वीके ने चौकी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला, सिपाही पंकज व विक्रम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया। लाइन हाजिर होने वालों में एसआई प्रशिक्षु नरेंद्र बिष्ट, एसआई विशेष श्रेणी संतराम तोमर, हेड कांस्टेबल पंचराम शर्मा, कुंपाल, संजय रावत, जितेंद्र, रमेश चौहान, देवेंद्र, अनूप शर्मा, नरेंद्र, विरेंद्र, नर¨वद्र, मुकेश, अनिल रावत, अनुभा रावत, हेमलता शामिल हैं।

LIVE TV