अनुपम खेर-“मोदी का चमचा कहे जाने पर मुझे आपत्ति नहीं”

anupam-kher_landscape_1457839180एजेंसी/अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो देश के लिए दिन-रात काम कर है, का चमचा कहे जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने मोदी का चमचा कहे जाने संबंधी सवाल पर कहा कि किसी अन्य की ‘बाल्टी’ से अच्छा मैं नरेंद्र मोदी का ‘चमचा’ ही ठीक हूं।

उन्होंने कहा कि लोग ऐसा इस लिए कहते हैं कि मैं रक्षात्मक हो जाऊं। मैं दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन का भी चमचा हूं। यदि आप प्रशंसा करने को चमचा शब्द का प्रयोग करते हैं तो मैं यही ठीक हूं। यहां एक आदमी (मोदी) लगातार दिन और रात देश के लिए काम कर रहा है, जिसने पूरी दुनिया में हमारे देश की छवि बुलंद किया लेकिन वे (आलोचक) लोग उनके काम के हर पहलू में कमी खोज रहे हैं और नीचे गिरा रहे हैं।

उन्होंने कहा मोदी लगातार देश के बारे में बात कर रहे हैं और अभी तक इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से महिलाओं के लिए शौचालय पर बात नहीं की थी।

LIVE TV