हॉलीवुड एक्टर इदरिस एल्बा की पत्नी सबरीना धोवरे एल्बा हुईं कोरोना पॉजिटिव, पति की कर रहीं थी देखभाल…

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और मौत को देखते हुए भारत सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं. ऐसे में लगभग सभी प्रदेशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. दुनिया भर में तीन लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और करीब 14,600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

 

एल्बा

हॉलीवुड एक्टर इदरिस एल्बा के बाद उनकी पत्नी सबरीना धोवरे एल्बा भी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई हैं। इदरिस एल्बा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की पुष्टि की थी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पति की देखभाल करते हुए सबरीना धोवरे एल्बा भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं।

दरअसल, इदरिस एल्बा ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था लेकिन उनकी वाइफ सबरीना धोवरे एल्बा उनकी देखभाल करने के लिए उनके पास थीं और अब वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

 

इदरिस एल्बा ने ट्वीट कर लिखा था, ‘आज सुबह मुझे सुबह पता चला कि मैं Covid 19 पॉजिटिव हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझे अभी तक कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं। मैं आइसोलेट हूं। घबराने की जरूरत नहीं, मैं अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट देता रहूंगा।’

दोनों ने पिछले साल 26 अप्रैल को शादी कर ली थी। इन दोनों ने मोरक्को के एक होटल में दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई थी।

LIVE TV