अब एंड्रॉयड पर देख सकेंगे गूगल हैंगआउट के वीडियो मैसेज

हैंगआउट्स एंड्रॉयड ऐपगूगल ने बदलाव के तहत हैंगआउट्स एंड्रॉयड ऐप में वीडियो मैसेजिंग फीचर की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि दो साल पहले इसी फीचर को आइओएस हैंगआउट्स ऐप में जोड़ दिया गया था।

हैंगआउट्स एंड्रॉयड ऐप

नए अपडेट के साथ ही गूगल हैंगआउट्स ऐप वर्जन 11 पर अपडेट होने के साथ ही एंड्रॉयड फोन यूज़र एक मिनट तक की वीडियो रिकॉर्ड कर भेज पाएंगे। स्थानीय गूगल प्ले स्टोर में नए अपडेट के साथ ही यह नया फीचर यूज़र को मिलना शुरू हो जाएगा।

इस फीचर को 2014 में आईओएस के लिए लॉन्च किया गया था। ऐप में जाकर वीडियो आइकन पर टैप कर एक मिनट तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है या फिर यूज़र अपने डिवाइस में स्टोर किसी वीडियो को भी मैसेज के तौर पर अपलोड कर भेज सकते हैं।

वीडियो मैसेजिंग फीचर के अलावा, हैंगआउट्स ने एसएमएस और हैंगआउट्स कनवर्सेशन को एक साथ दिखाने वाले फीचर को बंद कर दिया है। गूगल का कहना है कि यूज़र को भ्रमित होने और कम इस्तेमाल के चलते इस फीचर को बंद किया गया है।

कुछ महीने पहले ही गूगल ने आईओएस पर वीडियो भेजने की लिमिट 10 सेकेंड से बढ़ाकर एक मिनट की थी। अब आईओएस यूज़र गूगल हैंगआउट पर दो मिनट तक की वीडियो भेज सकते हैं।

LIVE TV