हेलीकॉप्टर में बैठाकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने करवाया बच्चों का सैर-सपाटा

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कई बच्चों को अपने हेलीकॉप्टर की सैर करवाई। सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज की कई फोटोज वायरल हो गई हैं।

सीएम चन्नी के अनुसार एक समय ऐसा भी था, जब वे हेलीकॉप्टर में बैठने का सपना देखा करते थे। वह उस वक्त बच्चे थे, जिस कारण वह अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पाए लेकिन जब उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर के पास कई बच्चों को खेलते देखा तो सीएम चन्नी ने बच्चों को अपने पास बुलाकर कहा कि वे भी कभी बचपन में इस हेलीकॉप्टर में बैठने का सपना देखा करते थे। ऐसे में जब वही सपना उन बच्चों के मन में दिखा, तो उन्होंने तुरंत सभी बच्चों को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठाकर सैर करा दिया।

सीएम चन्नी ने बच्चों के उस अनुभव को यादगार बनाने के लिए उन सभी के साथ कई सेल्फी भी क्लिक करीं। तस्वीरों में बच्चे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं साथ ही सीएम चन्नी भी उनकी कंपनी को बहुत पसंद कर रहे हैं।

पंजाब के नौजवानों को सीएम चरणजीत सिंह ने बड़ा संदेश भी दे दिया है उनके अनुसार पंजाब के बच्चों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, सिर्फ अवसरों की कमी के कारण उनका विकास कई बार रूक जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि वे पंजाब के सभी बच्चों का सपना पूरा करेंगे और सभी का उचित मार्गदर्शन भी करेंगे।

सीएम चन्नी के मुताबिक पंजाब सरकार की यह जिम्मेदारी है कि हर नौजवान का सपना पूरा हो और वह इसी दिशा में काम भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने गरीबी वाले बैकग्राउंड का जिक्र किया था। अब इसका चुनावी मौसम में कितना असर पड़ता है, ये कुछ दिनों में साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़े-विपक्ष के हंगामे के बीच, कृषि क़ानून निरसन विधेयक, 2021 पारित हुआ

LIVE TV