हुआ खुलासा , BSF को मिला पाकिस्तानी नागरिक का शव, जाँच में जुटी पुलिस…

बीएसएफ ने निकोवाल बॉर्डर आउट पोस्ट थाना खौर के पास भाग नल्ला से एक पाकिस्तानी नागरिक का शव बरामद किया है।  इसके बाद शव की जांच कर उसे पाकिस्तान पुलिस को लौटाया गया।

पाकिस्तानी

पुलिस मे बताया कि शनिवार रात को बीएसएफ ने बॉर्डर आउट पोस्ट थाना खौर के पास भाग नल्ला से एक अज्ञात पाकिस्तानी नागरिक का शव बरामद किया है. उन्होंने आगे बताया कि अज्ञात शव को पुलिस की मौजूदगी में पाकिस्तान पोस्ट परगवाल को सौंप दिया हैं।

साक्षी महाराज का विवादित बयान,कहा: ममता कहीं हिरण्य कश्यप की खानदान से तो नहीं

बता दें की शव को पाकिस्तान को सौंपने से पहले पुलिस ने इसकी जांच कर जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में भेजा हैं।इस शव के साथ पुलिस को 2 पेंशन पासबुक और पाकिस्तानी करेंसी में दो 10 के नोट मिले. शव के साथ मिली पासबुक में रहीम बख्श का नाम लिखा है, जो पुल बजवान गांव, सियालकोट पाकिस्तान का रहने वाला है

 

LIVE TV