हिंदी के 10 पॉवरफुल शब्द जो अंग्रेजी पर पड़ते हैं भारी

हिंदी के पॉवरफुल शब्दआज के समय में इंग्लिश भाषा बोलने वाले को लोग बहुत ही पढ़ा-लिखा और समझदार समझते हैं. भले ही किसी ने कोई डिग्री न हासिल की हो. लेकिन अगर कोई बिना रुके इंग्लिश बोलता है तो उस इंसान की अहमियत लोगों की नजरों में बढ़ जाती है. हमारे देश में लोग अपनी धाक जमाने के लिए अंग्रेजी या फिर किसी दूसरी भाषा के भारी शब्दों का प्रयोग करते हैं. लेकिन अपनी मातृ भाषा ‘हिंदी’ की ताकत को समझने में अक्सर चूक कर जाते हैं. लेकिन हिंदी के पॉवरफुल शब्द किसी भी जगह लोगों के बीच आपकी पर्सनैलिटी में चार- चाँद लगा देंगे.

हिंदी हमारे देश की प्रथम राजभाषा और सबसे अधिक बोली और समझी जाने वाली भाषा है. चीनी भाषा के बाद यह विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा भी है. विश्व आर्थिक मंच की गणना के अनुसार यह विश्व की दस शक्तिशाली भाषाओं में से एक है.

अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी में ऐसे बहुत से शब्द हैं. जिनका इस्तेमाल आप अपनी बात को बेहतर ढंग से पेश करने में कर सकते हैं. हिंदी के ऐसे 10 प्रभावशाली शब्द जो अंग्रेजी और दूसरी विदेशी भाषाओं के शब्दों पर भारी पड़ते हैं.

  1. Release – मोक्ष
  2. Wastage of time – मटरगश्ती
  3. Curiosity – जिज्ञासा
  4. Damage – क्षति
  5. Intense craving – तृष्णा
  6. Context – संदर्भ
  7. Showy – आडम्बरपूर्ण
  8. Ungrateful – कृतघ्न
  9. Strength – पराक्रम
  10. Vendor – विक्रेता
LIVE TV