हादसा: काबुल में अमेरिकी दूतावास के नजदीक बम धमाका, 24 मरे

cia-camp-in-afghanistan_1460611604एजेंसी/ अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास के करीबी आत्मघाती बम धमाका हुआ है। अफगानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक स‌िद्दकी के मुताबिक, हमलावर ने दूतावास के करीब एक वाहन को उड़ा दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इलाका धूएं और धूल के गुबार से भर गया है। माना जा रहा है कि हमले में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं।

समाचार एजेंसी रायटर्स ने अफगानी राष्ट्रपति अशरफ घानी के हवाले से बताया कि धमाके में कई लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। अशरफ घानी ने बताया कि हमले में सरकारी दफ्तरों और सुरक्षा एजेंसियों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है।

LIVE TV