मुंबई : सारा अली खान के डेब्यू से ज्यादा उनके लिंकअप की खबरें इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही सारा, हर्षवर्धन कपूर के साथ डिनर डेट पर साथ नजर आई थीं. दोनों की कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
हर्षवर्धन को अमृता सिंह के घर पर स्पॉट किया गया था. हर्ष आधी रात को उनके घर से बाहर निकल रहे थें. वह अमृता के घर सारा से मिलने गए थे. इससे ऐसा लगता है कि हर्ष और सारा के रिश्ते को माँ अमृता की भी मंजूरी मिल गई है.
हर्षवर्धन ने फिल्म मिर्जिया से बॉलीवुड में एंट्री तो कर ली है लेकिन अभी भी उन्हें इंडस्ट्री में खुद को साबित करना है. इस फिल्म में वह सैयामी खेर के साथ नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके अलावा हर्ष फिल्म भावेश जोशी में नजर आने वाले हैं. वहीं सारा भी बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में जुटी हुई हैं.