हरिद्वार : आम सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी ने बनाई परियोजना समन्वय समिति
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में आबादी क्षेत्र के लिए पेयजल लाईन, सीवर लाईन, विद्युत लाईन, और दूरसंचार लाईन के काम को समय पर पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ की अध्यक्षता में ‘परियोजना समन्वय समिति’ का गठन किया गया। समिति में एसएसपी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, मुख्य नगर अधिकारी एवं दूरसंचार विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी ‘सदस्य’ एवं अधीक्षण अभियन्ता लोकनिर्माण विभाग, सदस्य सचिव होंगे।
हरिद्वार की आम सुविधाओं के लिए समिति
जिलाधिकारी ने मायापुर कैम्प कार्यालय में समिति के बैठक लेते हुए कहा कि जनपद के अन्तर्गत नगरीय सुविधाओं के विकास हेतु मार्गों को काटे/खोदे जाने हेतु समिति की अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। रोड़ को काटे जाने, खोदे जाने की योजना से सम्बन्धित विभाग अपना प्रस्ताव समिति के सामने प्रस्तुत करेंगे, एवं बैठक में उपस्थित सम्बन्धित मार्ग के अधिशासी अभियन्ता की संस्तुती का संज्ञान लेकर मार्ग को काटे या खोदे जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मार्ग के कार्य को चरणबद्ध तरीके से कराने, कार्य सम्पादन के दौरान जनसुविधा को क्षति न पहुंचे इन बातों का ध्यान रखा जाए। समिति की अगली बैठक में दी गयी अनुमतियों के सापेक्ष सम्बन्धित विभाग द्वारा की गई प्रक्रिया की भी समीक्षा की जायेगी। यदि समय से कार्य का सम्पादन नहीं किया जाता है अथवा कार्य सम्पादन के दौरान असावधानी बरते जाने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं ठैकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि समिति की समीक्षा के अन्तर्गत यदि किसी व्यक्ति अथवा विभाग द्वारा बिना पूर्वानुमति के सड़क काटी या खोदी जाती है तो ऐसे व्यक्ति/ विभागीय अधिकारी के विरूद्ध तत्काल सार्वजनिक परिसम्पति को क्षतिग्रस्त किये जाने के लिए एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। समिति की बैठक महीने में दो बार की जायेगी।
बैठक में एस.एस.पी. सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस., ए.डी.एम. प्रशासन जे. एस. नगन्याल, एस.पी.सिटी नवनीत सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, एम.एन.ए. विप्रा त्रिवेदी, एस.ई.पी.डब्लू डी.आर.सी. शर्मा, अधिशासी अभियन्ता पी.डब्लू डी. मोहम्मद यूसुफ, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मोहम्मद मीसम, बी.एस.एन.एल से के. एस. चौहान आदि उपस्थित थे।