हंसी-हंसी में बना यह कॉमेडियन राष्ट्रपति! मिल रही दुनिया भर से बधाइयाँ
यूक्रेन में एक कॉमेडियन ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता है और पूरी दुनिया के नेताओं की ओर से उन्हें बधाई मिल रही है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस कॉमेडियन के पास कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है.
सोमवार को जारी तकरीबन पूर्ण आधिकारिक परिणाम के अनुसार, कॉमेडियन वोलोदिमीर जेलेंस्की (41) ने 73.2 फीसदी वोट हासिल कर वर्तमान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को हराया है. राजनीतिक भूमिका के तौर पर जेलेंस्की बस एक टीवी शो में राष्ट्रपति का किरदार निभा चुके हैं.
पोरोशेंको को महज 24.4 फीसद वोट ही मिले और वह कॉमेडियन से हार गए. रविवार के चुनाव की 85 फीसद मतगणना हो चुकी है. यह एक ऐसे चुनाव अभियान का असाधारण परिणाम है जो शुरू तो हुआ था मजाक के तौर पर लेकिन उसने मतदाताओं को अपने साथ जोड़ लिया. मतदाता सामाजिक अन्याय, भ्रष्टाचार, और रूस समर्थित पूर्वी हिस्से में अलगाववादियों के साथ लड़ाई से तंग आ चुके थे.
नहीं रहे हिंदी व्यंग्य व बाल साहित्य और महान व्यंग्य प्रहारक डॉ. शेरजंग गर्ग |
टीवी सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ पीपल’ के स्टार अब 4.5 करोड़ जनसंख्या वाले देश की बागडोर संभालेंगे.
जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मैं कभी आपको शर्मिंदा नहीं होने दूंगा. मैं सोवियत काल के बाद के सभी देशों से कह सकता हूं कि हमें देखिए, हर चीज संभव है.”
जेलेंस्की का राजनीति में अनुभव इतना ही है कि उन्होंने पर्दे पर यूक्रेन राष्ट्रपति का किरदार निभाया था. पूर्वी यूक्रेन के साथ युद्ध, आर्थिक चुनौतियों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जेलेंस्की का सत्ता और युद्ध विरोधी संदेश देश के लोगों को लुभा गया.
कीव की विक्टोरिया बेंगलस्का ने कहा, मैंने जेलेंस्की के लिए इसलिए वोट किया क्योंकि उसने जो कुछ भी कहा, वह सच था.