स्वास्थ्य सुविधाओं में केरल ने किया टॉप, जाने किस नंबर पर है आपका राज्य…

देश के कुछ राज्यों में जानलेवा बीमारियां फैली हैं। केरल में निपाह वायरस तो बिहार में चमकी बुखार, कहीं बच्चों को बीमारियों के चलते जान गवानी पड़ी तो कहीं बीमारी का इलाज ही नहीं मिल रहा है।

 

स्वास्थ

 

 

ऐसे में नीति आयोग की हाल ही में आई रिपोर्ट भारत के राज्यों का स्वास्थ्य का हाल बयान कर रही है। स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्रालय और विश्व बैंक के तकनीकी सहयोग से यह रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसका शीर्षक स्वस्थ्य राज्य प्रगतिशील भारत है। इस रिपोर्ट में राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं में कितना सुधार हुआ, उसके हिसाब से तुलनात्मक रैंकिंग भी दी गई है।

आई मेकअप करते हुए हमेशा रहे सावधान और रखें इन बातों का ध्‍यान

 

स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के मामले में पिछड़े  बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में हालात और भी ज्यादा बेकार हो चुके हैं और हरियाणा, राजस्थान और झारखंड में हालात सुधरे हैं।वहीं देश का सबसे ज्यादा शिक्षित राज्य केरल चिकित्सा सेवा के मामले में भी पहले नंबर पर है।

 

दरअसल स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं की सुधार लिस्ट में 21 बड़े राज्यों को शामिल किया गया जिसमें बिहार 21वें स्थान के साथ सबसे नीचे है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015-16 की तुलना में 2017-18 में स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार का संपूर्ण प्रदर्शन सूचकांक 6.35 अंक गिरा है।

 

जहां इसी दौरान यूपी के प्रदर्शन में 5.08 अंक, उत्तराखंड 5.02 अंक और ओडिशा के सूचकांक में 3.46 अंक की गिरावट आई है। यह दूसरा मौका है जब नीति आयोग ने स्वास्थ्य सूची के आधार पर राज्यों की रैंकिंग की है।

 

LIVE TV