स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीण ने जाम की रोड

REPORT- RAJ SAINI

जौनपुर- जौनपुर में स्कार्पियो की टक्कर से बाईक सवार की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया जिसके बाद पुलिस हवाई फायरिंग करके स्थिति को नियंत्रण में करना पड़ा।

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव में फैजाबाद की तरफ से आ रही स्कार्पियों की चपेट में आने से क्षेत्र के ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगाते हुए स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया।

नैनीताल में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्व…

जाम की सूचना पर पहुँची शाहगंज कोतवाली पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया । घटना में कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी आई और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करके स्थिति को नियंत्रण में करना पड़ा । पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

LIVE TV