शोध में हुआ खुलासा, सेल्फी छीन रही आपसे आपकी उम्र

सेल्फी नई दिल्ली। आजकल पूरी दुनिया सेल्फी की दिवानी हो गई है। हर जगह कोई न कोई सेल्फी लेता आसानी से नजर आ जाता है। सेल्फी का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोगो को इसके अलावा कुछ दिखाई नहीं देता। हाल में हुए एक सर्वे ने लोगों के इस शौक को सबसे बड़ी परेशानी बताया। इस सर्वे में हुए खुलासे में ये बात सामने आई कि सेल्फी की लत लोगों को बूढ़ा बनाती जा रही है।

हर कोई ऑन स्पॉट मोमेंट सेल्फी खींचने का शौक रखता हैं। ऐसे में अब जरूरत है आपको अलर्ट होने की क्योंकि आपका यह शौक आपको परेशानी में डाल सकता है। स्किन डॉक्टर्स के मुताबिक,  आप स्किन के जिस हिस्से से सेल्फी खींचती है, उस हिस्से की त्वचा ज्यादा ड्राई हो जाती है।

यह भी पढ़ें : चिकन खाने का शौक कहीं छीन न लें मां-बाप बनने की खुशी : रिसर्च

स्किन हो जाती है उम्रदराज

स्किन स्पेशलिस्ट के मुताबिक मोबाइल फोन की तरंगें सीधे हमारे डीएनए को नुकसान पहुंचाती है, जिससे स्किन की नैचुरल रिपेयर की क्षमता दिन प्रतिदिन कम होने लगती है। इससे स्किन बूढ़ी होने लगती है जिससे जल्दी झुर्रियां पड़ने लगते हैं। एक समय के बाद तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि अगर आपकी स्किन पर कोई पिंपल्स या दाग धब्बे हो जाएं, तो उन्हें ठीक होने में महीनों लग जाते हैं।

बेअसर हो जाती है सनस्क्रीन भी

फोन से निकलने वाली ये तरंगे अलग होने की वजह से इस पर  सनस्क्रीन का कोई असर नहीं पड़ता है। मोबाइल की तरंगे स्किन के अंदर की लेयर तक को प्रभावित करती हैं,जबकि सनस्क्रीन आपकी त्वचा की बाहरी लेयर को धूप से बचाता है।

सेल्फाइटिस बीमारी

सेल्फी लेना आदत की जगह लत बन जाए,  तो आप सेल्फाइटिस बीमारी की चपेट में आ सकती हैं। हाल ही में अमेरिकन साइकलॉजिकल असोसिएशन एपीए ने ऑफिशल रूप से सेल्फी लेने को मेंटल डिसऑर्डर यानी दिमागी बीमारी बताया है और इसे ‘सेल्फाइटिस’ नाम दिया है।

डाक्टर्स के मुताबिक, अगर कोई दिन में 3 बार से ज्यादा सेल्फी ले रहा है, तो वह इस बीमारी की चपेट में है।

यह भी पढ़ें : जिम जाने से पहले रखें इन खास बातों का ध्यान

खतरा सेल्फी एल्बो का

डॉक्टर्स के मुताबिक, लगातार अपनी फोटो लेते रहने की लत ‘सेल्फी एल्बो’ की वजह बन सकती है। इस बीमारी में कुहनी में दर्द होने लगता है। अमेरिका के मेडिसिन विशेषज्ञ जॉर्डन मेट्जल के मुताबिक, सेल्फी लेने के लिए जब हम हाथ ऊपर उठाते हैं, तो कुहनी मुड़ी हुई रहती है। लोग इसी स्थिति में लगातार 20-30 क्लिक कर जाते हैं। ऐसे में मसल्स पर अधिक दबाव पड़ता है।

LIVE TV