चिकन खाने का शौक कहीं छीन न लें मां-बाप बनने की खुशी : रिसर्च
नई दिल्ली। चिकन दुनिया में सबसे सामान्य प्रकार की पोल्ट्री है जिसको हजारों सालों से पाला और खाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि चिकन में पोषक तत्व पाए जाते है, जो हमारी शरीर को ब्लड प्रैशर, मोटापा और कैंसर जैसी बिमारियों से बचाता है। आज तक हमने चिकन के कई सारे फायदों के बारे में सुना होगा लेकिन चिकन से हमारे शरीर को नुकसान भी बहुत है। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार चिकन का सेवन हमें मां बाप बनने से वंचित कर देता है।
फर्टिलिटी की समस्या बढ़ जाती है
एक शोध के अनुसार दुकानदार इन जानवरों को जल्दी बड़ा करने के लिए ओक्सिटोसिन के इंजेक्शन देते हैं जिससे इनके मांस को खाने से लोगों की सेहत पर बुरा असर होता है। खासकर इसके सेवन से महिलाओं और पुरूषों में फर्टिलिटी की समस्या हो जाती है जिस वजह से उन्हें मां-बाप बनने में काफी परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें : सेब का ये हिस्सा खाने से हो सकती है आप की मौत
महिलाओं में फर्टिलिटी की समस्या
जो महिलाएं चिकन का अधिक सेवन करती हैं उनमें मां बनने की संभावना कम हो जाती है। इसके सेवन से शरीर में ओक्सिटोसिन की मात्रा बढऩे लगती है जिससे महिलाओं का डीनए और हार्मोंस असंतुलित हो जाते हैं जिससे शरीर में फर्टिलिटी की समस्या हो जाती है।
पुरूषों में समस्या
पुरूषो में ज्यादा चिकन खाने से शुक्राणुओं की कमी हो जाती है जिससे पुरूष बाप बनने में असमर्थ हो जाते हैं। चिकन की बजाए बजाए मछली या बकरे का मीट खाना शरीर के लिए फायदेमंद है।
यह भी पढ़ें : मानसून में फिटनेस को करें ऐसे स्ट्रांग, आएगा मजा
चिकन में होते है कई बैक्टीरिया
अधिकतर दुकानों में जानवरों को बेचने के लिए जिस स्थान का इस्तेमाल किया जाता है वहां पर ढेर सारी मुर्गियों होती है वहां पर उनका सांस लेना भी मुश्किल होता है। इन जगहों पर मुर्गियों को चलने-फिरने में भी काफी परेशानी होती है। जिस वजह से वे कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होते हैं। इन बीमार मुर्गियों के अंडे और मांस खाने से शरीर में भी बैक्टीरिया उपस्थित हो जाते हैं जिससे कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं।
जो लोग सिर्फ मुर्गे का चिकन ही खाते हैं वह चिकन केवल आर्गेनिक पॉल्ट्री फॉर्म से ही खरीदें। इसके साथ अधिक मात्रा में फल-सब्जियां भी खाएं और व्यायाम करें।