सेक्स टेप वायरल होने पर हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा- वो मै नहीं

 सेक्स वीडियोलॉस एंजेलिस : हॉलीवुड की हॉट और सिजलिंग एक्ट्रेस बेला थॉर्न का बीते दिनों सेक्स वीडियो लीक हो गया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोग बेला को उस वीडियो के साथ टैग कर रहे थे. लेकिन बेला ने इस वीडियो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बेला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बेला थॉर्न ने कहा है कि जिस सेक्स टेप को उनका बताया जा रहा है. उस सेक्स टेप में वह नहीं हैं और वह किसी और का है.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर घिरे चिंटू, फिर किया विवादित ट्वीट

खबरों के मुताबिक, किसी ने गुरुवार को एक सेक्स वीडियो लीक किया था, जिसमें बेला थॉर्न नजर आ रही थीं. लेकिन बेला ने बाद में ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी साझा की. बेला ने ट्वीट के माध्यम से इस वीडियो का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इसमें वह नहीं हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया ये इंटरनेट पर वायरल होने लगा और कई लोगों ने इसमें थॉर्न को टैग कर दिया.

इसके बाद उन्होंने कहा कि इस वीडियो की सबसे घटिया बात ये थी कि इसमें यह बताया जाना कि वह अपने पिता को खो चुकी हूं.

बेला ने ट्वीट में कहा, “रुकिए, क्या आपलोग समझते हो कि यह वीडियो असली है?”.

बीते दिनों बेला अपने नये फोटोशूट को लेकर चर्चा में थीं. उनके फोटोशूट की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.

वीडियो सोर्स : हॉलीवुड लाइफ 

 

https://www.youtube.com/watch?v=Yt4AcleoCMI

 

LIVE TV