सूरज पंचोली ने साझा किया अनुभव, कहा- ‘सेटेलाइट शंकर’ की शूटिंग में….

मुंबई। अभिनेता सूरज पांचोली ने अपनी नई फिल्म ‘सेटेलाइट शंकर’ की शूटिंग पूरी कर ली है। सूरज ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिए देश में कई जगहों पर जाना उनके लिए काफी सिखाने वाला साबित हुआ।

सूरज पांचोली

सूरज ने पिछले सप्ताह ही यात्रा गाने की शूटिंग पूरी की। इसकी कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है।

अपनी शूटिंग के अनुभव को बताते हुए सूरज ने कहा, “इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरा समय शानदार तरीके से बीता, क्योंकि मैंने कई राज्यों की यात्रा की। मैं असली और नई जगहों पर शूटिंग कर खुश हूं।”

सूरज ने कहा कि इस दौरान उन पर काफी दबाव भी था, क्योंकि उन्होंने सेना के जवानों के साथ शूटिंग भी की जो एक सपने जैसा था।

चेहरे के तिल, मस्से और दाग धब्बों को करें एक रात में दूर…

उन्होंने कहा, “देश के अलग-अलग राज्यों के सैन्य शिविरों में शूटिंग का सिखाने वाला अनुभव दूसरे ही स्तर का था।”

इरफान कमाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म को देश के विभिन्न स्थानों पर केवल 50 दिनों में शूट किया गया है। यह फिल्म पांच जुलाई को रिलीज होगी।

LIVE TV