इंटिमेट हुए टीवी स्टार्स, शूट हुआ अब तक का सबसे बोल्ड सीन

सुहागरातमुंबई : टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस की बोल्ड और हॉट तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. लेकिन टीवी सीरियल में अभी तक बोल्ड और इंटिमेट सीन न के बराबर होते हैं. लेकिन अब मशहूर सीरियल में सुहागरात का सीन दिखाया जाएगा, जो बहुत बोल्ड है.

स्टार प्लस के शो ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ में को शो में आने वाले एपिसोड में सुहागरात का सीन दिखाई देगा.

यह सीरियल दिया और बाती का सीक्वल है. इस शो में संध्या और सूरज की बेटी कनक और उसके पति उमाशंकर की कहानी दिखाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : मेरा अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास : रघुराम

इस शो में कनक का रोल रिया शर्मा निभा रही हैं और उमा शंकर का किरदार यानी अविनेश रेखी निभा रही हैं. दोनों ही कलाकारों को इस सीन को फिल्माने में हिचकिचाहट नहीं हुई. यूनिट के सदस्यों और मीडिया की मौजूदगी में इस शूट को पूरा किया.

इस शो को ऑडियंस पसंद करती है और यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल है. अब तक सीरियल में दिखाया गया है कि कनक उमाशंकर से प्यार नहीं करती. कनक ने अपने पुश्तैनी दुकान के पेपर्स को हासिल करने के लिए उमा से शादी की है.

यह भी पढ़ें : इस एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम, सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

लेकिन उमा इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहता है. जब उमा कनक के करीब जाने की कोशिश करता है तो कनक असहज महसूस करने लगती है. कुछ देर वह कुछ नहीं बोलती लेकिन उसके बाद कनक उमा को धक्का दे देती है. कनक के इस बर्ताव से उमा हैरान रह जाता है.

सुहागरात

सुहागरात

सुहागरात

 

LIVE TV