सुशांत मामले में मर्डर थ्योरी गलत होनें पर ट्रोल हो रही कंगना

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स के डॉक्टरों ने मर्डर थ्योरी को गलत बताते हुए इसे आत्महत्या का मामला घोषित कर दिया हैं । एम्स के डॉक्टरों के इस बयान से केस में एक नया मोड़ आ गया । वहीं एक्टर की मौत के बाद से ही  इसे हत्या कहने वाली कंगना सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है ।

कंगाना ही वह पहली एक्ट्रेस थीं जिन्होंनें सुशांत की मौत को हत्या करार देकर, केस को हत्या के एंगल  से जांच करने की अपील की थी। हत्या की थ्योरी खारिज होनें पर लोग कंगना को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर उनसे आवॉर्ड वापसी की मांग कर रहे हैं ।

दरअसल, कंगना ने अपने एक इंटरव्यू को दौरान एक्टर की मौत को हत्या का मामला बताया था  और साथ ही यह भी कहा था कि अगर उनकी यह बात गलत हुई तो वह पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर देंगी । ऐसे में जब हत्या की थ्योरी को डॉक्टरों ने खारिज कर दिया है तो ट्विटर यूज़र्स कंगना रनौत को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

LIVE TV