सुबह-सुबह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे पीएम मोदी, गुरु तेगबहादुर को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने रविवार को सुबह दिल्ली के रकाबगंज में गुरुद्वारा साहिब का दौरा किया। इसी के साथ अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। पीएम का यह दौरा बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुआ। पीएम मोदी सुबह ही गुरुद्वारा आए और उन्होंने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद कर दिया गया। इस दौरान दिल्ली पुलिस के कई बड़े अधिकारी वहां मौजूद रहें।

गौरतलब है कि सिख समुदाय आज शहीद दिवस मना रहा है। इसको लेकर गुरु तेग बहादुर जी को याद किया जा रहा है। श्रद्धालु गुरुद्वारे पहुंचकर तेज बहादुर जी को याद कर रहे हैं। इस कड़ी में पीएम ने भी ट्वीट कर सिख गुरु को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन साहस और करुणा का प्रतीक है।

LIVE TV