सुनील गावस्कर ने Virat Kohli की Captaincy को लेकर की भविष्यवाणी, जानें पूर्व कप्तान ने क्या कहा?

अभी कुछ ही दिन पहले विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी वापस ले ली गई है। बता दें की बीते सितंबर माह में विराट कोहली ने खुद से T-20 कप्तानी छोड़ चुके है। इसके साथ ही विराट का बल्ला भी काफी दिनों से शांत नज़र आ रहा है। ऐसे में विराट कोहली को लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है की अब उन्हे विराट से बड़ी पारियां देखने को मिलेगी। बता दें की विराट कोहली के बल्ले से आखिरी इंटेरनेशनल सेंचुरी नवंबर 2019 में लगी थी। वहीं विराट लंबे समय से अपनी 71वें इंटेरनेशल सेंचुरी का इंतज़ार कर रहे है।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है की कप्तानी से अलग होना विराट कोहली के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि विराट कोहली के ऊपर वनडे और T-20 की कप्तानी न होने की वजह से वह खुले दिमाग से अपने वास्तविक खेल का आनंद ले सकेंगे। उन्होने कहा की हम दो साल पहले वाले विराट कोहली को देख सकते है, जो पूर्व में लगातार शतक पर शतक स्कोर करते थे।

विराट कोहली का इंटरनेशनल फॉर्मेट

  • इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 सेंचुरी स्कोर की है।
  • 245 वनडे पारियों में 43 और टेस्ट फॉर्मेट में 164 पारियों में 27 शतक जड़े है।
  • आखिरी वनडे शतक 2019 में विश्व कप के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई थी।

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने नवनिर्वाचित वनडे कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। गावस्कर ने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा पर पूरा भरोसा है और वह अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की तरह भारत के लिए एक सफल कप्तान साबित होंगे। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए 5 आईपीएल खिताब जीते हैं।

विराट कोहली इस समय टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं। 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन से होगी। हालांकि रोहित शर्मा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट विराट का 100वां टेस्ट मैच होगा।

LIVE TV