सामने आया जय भीम(Jai Bheem) का ट्रेलर, फिल्म सच्ची घटना पर आधारित
दीपावली के मौके पर तमिल की फिल्म जय भीम (Jai Bhim) का ट्रेलर आ गया है और यह रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म जातीय उत्पीड़न पर आधारित है। ओटीटी(OTT) प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए कई फ़िल्में आ रही हैं लेकिन जिन दर्शकों की रूचि गंभीर किस्म की फिल्मों को देखने में है उनके लिए अमेजन प्राइम(Amazon Prime) पर 2 नवंबर से लीगल ड्रामा जय भीम(Jai Bheem) स्ट्रीम होने जा रही है जोकि एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार (सूरिया)Suriya दमदार भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में भी डब(Dubbed) है। फिल्म के निर्देशक टी.जे गणनवेल(T.J. Gnanavel) हैं।
यह भी पढ़े-Diwali-Chhath से पहले बिहार में सख्ती, बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए यह होगा जरूरी
क्या है फिल्म के ट्रेलर का सार ?
यह फिल्म साल 90 के दशक की एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह आदिवासियों के उत्पीड़न की एक ऐसी कहानी है जो लोगों के मन को हिलाकर रख देगी। इस ड्रामा फिल्म में अभिनेता सूरिया(Suriya) एडवोकेट चंद्रू की भूमिका निभा रहे हैं। जो फिल्म में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कानून को अपना हथियार बनाते और इसके इस्तेमाल से दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को जागरुक करते हैं। साथ ही उन्हें न्याय भी दिलाते हैं।