साइबर ठगों ने खाताधारक को शिकार बनाया अकाउंटेंट 50 हजार रुपये उड़ाए
प्रतीक ने बताया कि उनका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की एलडीए कॉलोनी शाखा में है। मंगलवार रात को 2:18 पर उनके फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें अकाउंट से 21488.31 रुपये निकाले जाने की जानकारी थी।
दो मिनट बाद ही दूसरा मैसेज आया जो 16232.76 रुपये निकलने के बारे में था। इसके बाद लगातार 3.22 पर 6772.77 रुपये, 3.39 पर 3950 रुपये और चार बजे 1499 रुपये निकलने के तीन मैसेज और आए।
सुबह ट्रांजेक्शन रुकवाने के लिए प्रतीक ने बैंक के कॉल सेंटर फोन किया तो बताया गया कि सर्वर डाउन है। उन्होंने आनन-फानन एटीएम बूथ जाकर अकाउंट से रुपये निकाले और कुछ रकम ऑनलाइन दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर की। प्रतीक ने साइबर सेल में रुपये निकालने की सूचना दी है।
बैंक का डाटा हैक होने का शक
प्रतीक ने बताया कि किसी ने फोन कर उनके अकाउंट के बारे में जानकारी नहीं ली। उन्होंने हमेशा सुरक्षित व विश्वसनीय पोर्टल व ऑनलाइन शॉपिंग की साइट पर ही कार्ड का इस्तेमाल किया।
इसलिए वहां से भी कार्ड का डाटा लीक होने की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी बैंक की तरफ से की गई है या फिर साइबर ठगों ने बैंक के सिक्योरिटी सिस्टम में घुसपैठ कर अकाउंट का डाटा हैक कर लिया है।