सलमान खान ने लगवाया कोरोना का पहला टीका, ट्वीट कर दी इसके जानकारी
आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में सलमान खान ने कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला डोज लिया। उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को दी इसकी जानकरी।
मंगलवार को जहां संजय दत्त ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई थी, तो आज बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान ने आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में जाकर कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला डोज लिया है। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने एक ट्वीट के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाई।
सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज टीके की मैंने पहली खुराक ली।’ बता दें, इससे पहले संजय दत्त मे बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड 19 वैक्सीन का पहली डोज़ लगवाई थी। जब से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से आई है, तब से तमाम बॉलीवुड सेलेब्स कोविड वैक्सीन लगवाने में सक्रियता दिखा रहे हैं। सैफ अली खान से लेकर राम्या कृष्णन तक कई सेलेब्रिटीज़ एक के बाद एक कोविड वैक्सीन लगवा रहे हैं। सलमान और संजय दत्त सहित अब तक सैफ अली खान, राकेश रोशन, हेमा मालिनी, कमल हासन, सतीश शाह, शिल्पा शिरोडकर सहित कई सितारे कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं।