
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान के बिग बॉस 10 की चर्चा हर तरफ है। यह सीज़न इसी महीने से दिखाया जाएगा। इस बार प्रोड्यूसर्स ने शो का कॉन्सेप्ट थोड़ा चेंज कर दिया है। दरअसल इस बार सेलेब्स के साथ ही आम जनता को भी शो का हिस्सा बनने का मौका दिया गया है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे।
सलमान खान के बिग बॉस में मचेगा धमाल
जी हां, बिग बॉस सीज़न 10 के पहले एपिसोड की गेस्ट ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन नहीं है बल्कि बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण होंगी। वह अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘xxx-the return of gender cage’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचेंगी।
खबर थी कि सलमान ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को प्रमोट करने के लिए बुला सकते हैं। वहीँ, अजय देवगन भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शिवाय’ को प्रमोट करने के लिए आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही फिल्म ‘दिवाली’ के मौके पर रिलीज़ होगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
बीते सीज़न में सलमान के आखिरी शो की गेस्ट कटरीना कैफ थीं। वह अपनी फिल्म ‘फितूर’ को प्रमोट करने के लिए पहुंची थीं। वहीँ, दीपिका भी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को प्रमोट करने के लिए पिछले सीज़न में आ चुकी हैं। एक बार फिर से दीपिका शो में एंटरटेन करने के लिए पहुँच रही हैं। आपको बता दें कि उनके को-स्टार विन डीज़ल भी शो में दस्तक देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, इस बार शो में छह सेलेब्स होंगे और आठ आम जनता में से होंगे। सलमान के मुताबिक़ ये आठ लोग ‘विचित्र’ होंगे।