सलमान के साथ ‘दबंग 3’ में यह टॉपलेस मोहतरमा आयेंगी नजर!
एजेन्सी/बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर व अभिनेता अरबाज खान जो की अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान के साथ में टूट रहे रिश्तों को लेकर आजकल कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है. खबरों के मुताबिक अरबाज खान ने 2010 में अपने भाई सलमान और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर फिल्म दबंग का निर्माण किया था जो की काफी सुपरहिट रही थी तथा उसकी सफलता का स्वाद चखने के बाद अरबाज ने वर्ष 2012 में ‘दबंग 2’ का भी निर्माण किया था.
दगंब-2 भी काफी सक्सेसफुल रही थी व अब सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड फिल्म मेकर और एक्टर अरबाज खान ने इसी कड़ी में अपनी अगली फिल्म दबंग-3 के बारे में बताया है. अरबाज का कहना है कि फिल्म ‘दबंग 3’ पर अगले साल काम शुरू होगा। ‘दबंग 2’ के प्रमोशन के दौरान ही सलमान खान ने कहा था कि ‘दबंग 3’ सीक्वल ना होकर एक तरह से प्रीक्वल होगी.
तो क्या ‘दबंग 3’ के लिए सलमान के साथ रोमांटिक लीड के लिए हीरोइन का नाम भी तय कर लिया गया है? क्या ये खुशकिस्मत एक्ट्रेस लंदन की पर्ल राह हैं। सूत्र ने बताया कि पर्ल का नाम सिर्फ लाइमलाइट में आने के लिए सलमान के साथ जोड़ा जा रहा है.