
नई दिल्ली। मरीजों को बड़ी राहत देते हुए केन्द्र सरकार ने 42 जरूरी दवाइयों के दाम घटा दिए हैं। जिनके दाम 15 फीसदी तक कम हुए हैं, उनमें ट्युबरकुलोसिस, कैंसर, कार्डियक डिजीज, अस्थमा, एपिलैप्सी, ऑर्थराइटिस और डिप्रेशन की दवाइयां शामिल हैं।
नेशनल फॉर्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि 45 जरूरी दवाइयों के दाम तय किए गए हैं। इनमें से 42 दवाइयों के दाम 15 फीसदी तक कम किए गए हैं। अथॉरिटी ने डीपीसीओ 2013 के तहत 12 दवाइयों के रिटेल प्राइस भी तय किए हैं।
इसके अलावा नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एनपीपीए ने आईवी फ्लूड के 32 शिड्यूल्ड फॉमुर्लेशन पैक के दाम फिक्स किए हैं या रिवाइज्ड किए हैं। इसके पहले 32 शिड्यूल्ड फॉमुर्लेशन पैक के दाम तय किए गए थे।
एनपीपीए ने कहा है कि मेन्युफैक्चरर्स अगर सीलिंग प्राइस और नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें वसूली गई एक्स्ट्रा कीमत ब्याज समेत जमा करानी पड़ेगी। “कंपनियों को इन दवाओं की कीमत में साल में 10 फीसदी तक की ही बढ़ोतरी करने की इजाजत होगी।”
सरकार ने इसके पहले कैंसर, डायबिटीज, बैक्टीरिया इन्फेक्शन और ब्लड प्रेशर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 56 जरूरी दवाइयों की कीमत तय की थी। इनके दाम औसतन करीब 25 फीसदी तक कम किए गए थे।