सभी राशियों के लिए उपाय, कुंडली के दोषों से मिलेगी मुक्ति

राशि नौ दिवसीय महापर्व नवरात्र शुरू हो गया है. 29 सितंबर को नवमी तिथि रहेगी. इन नौ दिनों में देवी दुर्गा की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार अपनी-अपनी राशि के मुताबिक देवी की पूजा की जाए तो कुंडली के दोषों से भी मुक्ति मिल सकती है. 12 राशियों के लिए दुर्गा पूजा के ये उपाय बहुत लाभकारी हैं.

मेष

दुर्गा जी के सामने केसर डालकर घी का दीपक जलाएं.

वृष

मां भगवती को लाल पुष्प और वस्त्र अर्पित करें.

मिथुन

माता रानी को मीठा दूध और दही का भोग लगाएं.

कर्क

दुर्गा मां को मालपुए का भोग लगाएं.

सिंह

माता रानी को खीर का भोग लगाएं.

कन्या

मेवे का भोग लगाएं.

तुला

दुर्गा मां को चुनरी चढ़ाएं.

वृश्चिक

दुर्गा मां के सामने दीपक जलाएं और नींबू की माला भी चढ़ाएं.

धनु

माता जी को मिठाई का भोग लगाएं.

मकर

माता रानी को गुगल की धूप अर्पित करें.

कुंभ

मखाने की माला और शहद अर्पण करें.

मीन

श्रृंगार का सामान चढ़ाएं.

 

 

LIVE TV