
मुंबई : संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर संजू बाबा का किरदार निभाएंगे. फिल्म को बनाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. रणबीर को संजय का किरदार निभाने में मुश्किल आ रही है. उनके बाद अब फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी भी परेशान हो गए हैं.
उनकी परेशानी का सबब जानकर सभी को झटका लगेगा. राजू ने अभी तक फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया है. उन्होंने टेम्पररी नाम ‘दत्त’ रख दिया था. लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वह फिल्म का नाम फाइनल कर देना चाहते हैं. इसके लिए राजू ने सबसे अलग तरीका अपनाया है, जिसमें सभी पार्टिसिपेट कर रहे हैं.
संजय दत्त की बायोपिक का नाम देगा इनाम
राजू ने अपने ऑफिस में एक बॉक्स रखा है. इस बॉक्स में उन्होंने सभी से रिक्वेस्ट की है कि सभी लोग फिल्म का नाम रखने में मदद करें. इस बॉक्स को राजू हिरानी जनवरी में खोलेंगे. और जिसका नाम सेलेक्ट होगा. उसे राजू सबसे महंगा आईफोन (92 हजार से एक लाख तक) गिफ्ट करेंगे.
बायोपिक की शूटिंग जनवरी में शुरु की जाएगी. रणबीर के अलावा इस फिल्म में अक्षय खन्ना, विक्की कौशल और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.
रणबीर इन दिनों जग्गा जासूस में बिजी हैं. यह फिल्म इस साल रिलीज़ होगी. लेकिन अभी तक फिल्म की डेट टी नहीं हुई है.