RGV को श्रीदेवी के सुपरस्टार बनने पर हो रही हैरानी, शेयर की तस्वीर
चेन्नई | मशहूर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने बुधवार को श्रीदेवी के बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए अभिनेत्री को एक ‘आश्चर्य’ बताया। उन्होंने इस पर हैरानी जताई कि कैसे यह छोटी सी लड़की भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार बन गई। वर्मा ने ट्विटर पर कहा, “कौन कल्पना कर सकता था कि एक छोटी-सी लड़की भारतीय पर्दे की इतनी बड़ी सुपरस्टार बनेगी। श्रीदेवी चमत्कार हैं।”
उन्होंने श्रीदेवी की उनके माता-पिता के साथ एक तस्वीर साझा की।
श्रीदेवी और वर्मा साथ में तेलुगू फिल्में ‘क्षणा क्षणं’ और ‘गोविंदा गोविंदा’ में काम कर चुके हैं।
वर्मा फिलहाल अपनी ‘सरकार 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जबकि श्रीदेवी की आगामी रिलीज होने वाली फिल्म ‘मॉम’ है।
Who could have imagined this little girl will become the biggest super star ever of Indian Screen.. @SrideviBKapoor is truly a miracle pic.twitter.com/rlPD49af6r
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 5, 2017