
मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म शुभमंगल सावधान की शूटिंग पूरी हो गई है। आयुष्मान ने शुक्रवार को ट्विटर पर बताया कि फिल्म की शूटिंग का अनुभव शानदार रहा।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “‘शुभमंगल सावधान’ की शूटिंग पूरी हुई। भूमि पेडनेकर, आर.एस. प्रसन्ना और आनंद एल राय के साथ काम का अनुभव शानदार रहा।”
आयुष्मान की टिप्पणी के बाद भूमि ने कहा, “अंतत: बहुत खूबसूरत अनुभव रहा, क्योंकि हमने ‘शुभमंगल सावधान’ की शूटिग पूरी की। धन्यवाद आयुष्मान, आर.एस. प्रसन्ना।”
यह दूसरी बार है जब भूमि और आयुष्मान साथ दिखाई देंगे। इससे पहले दोनों राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में दिखाई दिए थे?
It’s a wrap for #ShubhMangalSaavdhan. What a fantastic potent experience @psbhumi @rs_prasanna @aanandlrai ??✌️?? pic.twitter.com/l0woITy5aS
— Abhimanyu Roy (@ayushmannk) April 28, 2017