
REPORT:-AJAY MISHRA/BAREILLY
यूपी के बरेली में एक दलित महिला को घूसखोर लेखपालों की शिकायत करना काफी महंगा साबित हुआ। जहाँ अफसरों ने उसकी शिकायत सुने बगैर उसे पुलिसकर्मियो को बुलाकर बाहर ले जाने को कहा और जब महिला बाहर नही गई तो पुलिस वालो ने उसकी सरेआम पिटाई कर दी। वही ये पूरी घटना वहां के लोगो ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वही इस मामले में अफसरों ने चुप्पी साध रखी है।
गौर से देखिये इन वीडियो को जिसमे एक महिला मीरगंज तहसील में समाधान दिवस में घूस मांगने वाले दो लेखपालों की शिकायत करने आती है और अफसर उसे महिला कांस्टेबलों को बुलाकर बाहर ले जाने को कहते है। महिला जब नही जाती है तो दोनो कॉन्स्टेबल उसे जबरन खींचकर ले जाती है। जिसके बाद महिला अपने दुप्पटे से गला दबाकर अफसरों के सामने ही अपनी जान देने की कोशिश करती है, लेकिन फिर भी अफसरों का दिल उस महिला पर नही पसीजता और महिला सिपाही उस दलित महिला के थप्पड़ जड़ देती है।
अब जरा उस वीडियो को भी देखिये जिसमे महिला अफसरों को खरी खोटी सुनाती है। दरअसल मीरगंज के बैरमनगर की राजेश कुमार की पत्नी सोनी देवी का आरोप है की उसे पहले गांव में ही पट्टे की जमीन दी गई थी। लेकिन लेखपाल रिजवान और नारायन लाल ने वो जमीन गांव के कुछ दबंग लोगों के नाम कर दी और उसको नदी किनारे की जमीन देने की बात कही।
CAA/NRC के विरोध में अलीगढ़ में सड़क पर उतरीं महिलाएं, प्रशासन से अनुमति लेने के बाद पहुंची भीड़
महिला का आरोप है की दोनो लेखपालों ने उससे दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी। महिला का आरोप है की वो गरीब है और उसका पति बीमार रहता है ऐसे में वो दो लाख रुपये कहा से लाये। सोनी देवी इससे पहले भी कई बार शिकायत कर चुकी है लेकिन आज तक उस गरीब की किसी ने सुध नही ली।
गौरतलब है की कल ही एंटीकरप्शन ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया था और आज फिर एक बार दो लेखपालों पर 2 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लग रहा है।