शादी के बंधन में बंधे 2,503 वर-वधू , CM योगी ने दिया आशिर्वाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने 2,503 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। सीएम योगी ने कहा, जनपद कुशीनगर में 2,503 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर आयोजक श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री और स्थानीय विधायक श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी को मैं हृदय से धन्यवाद देते हुए आप सब का अभिनंदन करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज एक साथ 2,503 कन्याओं के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कन्यादान की रस्म को मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें न जाति का भेद है, न मत व मजहब का और न क्षेत्र या भाषा का। जिनके अभिभावक इस बात के लिए चिंतित होते थे कि शादी में खर्च होने वाली इतनी बड़ी रकम कहां से लाएंगे, इस पर यूपी सरकार के श्रम और सेवायोजन विभाग ने इस पूरे कार्यक्रम को जितने भव्य तरीके से संपन्न किया है वह अभिनंदनीय है।
सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वह मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ यह चारों एक साथ जब मिलते हैं तो परिणाम भी इसी रूप में देखने को मिलते हैं। मैं सभी वर-वधू पक्ष को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।