आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिए ऑनर ने भारत में लांच किया Band 4, यहां मिल रहा है ऑफर

नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने सोमवार को नया वेयरेबल बैंड 4 भारतीय बाजार में 2,599 रुपये में लांच किया, जो अमेजन डॉट इन पर 18 दिसंबर से उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बैंड 4 ‘रियल टाइम हार्ट रेट डिटेक्सन’ और हुआवेई के ‘ट्रस्लीप’ मॉनिटरिंग प्रौद्योगिकी से लैस है और पर्सनल फिटनेस ट्रेनर की तरह काम करता है और स्वास्थ्य और उससे जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करता है।

बता दें ‘ट्रस्लीपटीम’ मॉनिटरिंग प्रौद्योगिकी नींद संबंधी गतिविधियों को ट्रैक करती है और स्वचालित रूप से यूजर्स की रेम (गहरी नींद) का रिकार्ड रखती है और निजी नींद सलाहकार के रूप में काम करती है। साथ ही ‘ट्रस्लीपटीम 3.0’ हार्ट रेट प्रौद्योगिकी दिल की धड़कन का रियल-टाइम निगरानी करती है।

खबरों के मुताबिक़ Honor Band 4 के Honor 8C के साथ ही लांच होने की रिपोर्ट थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। Honor Band 4 की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन इंडिया से 18 दिसंबर से होगी।

बताया जा रहा है कि इसकी टक्कर शाओमी के एमआई बैंड 3 से होगी। Honor Band 4 की खासियतों की बात करें तो इसमें वाटर रेसिस्टेंट के साथ-साथ हर्ट रेट सेंसर भी दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑनर बैंड 4 में 0.95 इंच की एमोलेड टच-स्क्रीन डिस्प्ले है जिस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन है। इसमें एक गोलाकार होम बटन दिया गया है। यह 50 मीटर पानी में डूबने के बाद ठीक तरीके से काम करेगा।

Honor Band 4 में 100mAh की बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा 6 दिन के बैकअप का है। वहीं हर्ट रेट सेंसर बंद होने के बाद यह 17 दिनों का बैकअप देगा।

इसमें हुवावे का TruSleep 2.0 भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपनी सोने की आदत पर नजर रख सकते हैं।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें हुवावे हेल्थ ऐप और पेमेंट के लिए एनएफसी का सपोर्ट दिया गया है। इसका वजन 23 ग्राम है। यह बैंज ऑनलाइन नंबर की पहचान कर सकता है और साथ ही फोन पर आने वाले कॉल का जवाब दे सकता है। इसमें मैसेज आदि के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे।

दीपिका पादुकोण ने खोला राज़, रिसेप्शन में क्यों नहीं नजर आएं थे एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर

हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस समूह के मुख्य विपणन अधिकारी सुहैल तारिक ने कहा, “आज की तनावपूर्ण माहौल में हर किसी के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे संतुलित आहार, नियमित कसरत और रोजाना की पर्याप्त नींद लेकर एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और ऑनर बैंड 4 के साथ उपभोक्ता इन सभी गतिविधियों की निगरानी कर सकते हैं।”

LIVE TV