विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड पर लगाया गंभीर आरोप कहा, भारत की छवि खराब कर रहा बॉलीवुड
बॉलीवुड में चल रहे महासंग्राम में चार एसोसिशन समेत 34 फिल्म निर्माताओं ने दो न्यूज़ चैनलों पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में केस दर्ज करा दिया है। बॉलीवुड द्धारा लिए गए इस कदम से इंडस्ट्री दो हिस्सो में बट गई हैं। जहां कुछ लोग इस की निंदा कर रहे है, वहीं बाकी लोग इसके फेवर में हैं।
आपको बता दे कि, हाल ही में फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्रिहोत्री ने इस मामले को लेकर बॉलीवुड पर अपना निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, बॉलीवुड भारत की संस्कृति और उसकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहा है। ‘क्या जनता भारत के संगीत, गीत, भाषा, कला, रचनात्मकता, सामाजिक ताने-बाने और संस्कृति को नष्ट करने के लिए बॉलीवुड पर मुकदमा कर सकती है?’