
मुंबई| टीवी एक्ट्रेस वरुषिका मेहता टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में चोर का किरदार निभाते नजर आएंगी। खास बात यह कि इसके लिए उन्होंने अपने डायलॉग खुद लिखे हैं और वह इसे रोमांचक मानती हैं। टेलीविजन चैनल स्टार प्लस में कुणाल जयसिंह के किरदार की प्रेमिका बनीं वरुषिका इशाना की भूमिका में दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें; ‘जमाई राजा’ को अलविदा कहेंगी रोशनी
वरुषिका ने कहा, “मैं असल जिंदगी में गुजरात से हूं और शो में इशाना भी गुजराती हैं। बताया गया है कि इसमें कई डायलॉग गुजराती हैं, यह मेरे लिए स्वाभाविक है।”
यह भी पढ़ें; Movie Review : जैकलीन के साथ भी जॉन अब्राहम नहीं कर पाए ‘ढिशूम’
वरुषिका मेहता ने लिखी अपनी लाइन
उन्होंने कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि मैं इस शो के लिए खुद अपनी लाइन लिख रही हूं और यह बेहद रोमांचक है। सेट पर इस भाषा को कोई नहीं जानता और मुझे हिंदी में लाइन मिली, जिनका मैंने अनुवाद किया। यह काफी मजेदार है।”
वरुषिका ने कहा, “मैं अपनी मातृभाषा बोलने और सह-कलाकारों को गुजराती शब्दों का सिखाने का आनंद ले रही हूं।”
‘इश्कबाज’ तीन भाइयों की कहानी पर आधारित है।