वन विभाग नहीं राजधानी में ये एनजीओ कर रहा बेजुबानों की मदद…

रिपोर्ट-शिवा शर्मा

लखनऊ- लखनऊ में दुर्घटना से घायल हुए जानवरो के लिए वन विभाग के पास वक्त नहीं है लेकिन जानवर प्रेमी किसी भी वक्त बेज़ुबानों के लिए कही भी कभी भी मदद करने के लिए तैयार है।

लखनऊ में वेजुबान तड़प तड़प कर दम तोड़ दे तो वन विभाग को इसकी चिंता है। .. सूचना होने के बावजूद वन के अफसर मौन रहते हैचाहे किसी बेज़ुबान की जान ही क्यों ना चली जाये। दरअसल लखनऊ के मानकनगर स्तिथ RDSO में रहने वाले MRSP सेवा समिति के संयोजक जानवर प्रेमी भी है और कई समय से जानवरो की देखभाल से लेकर उनको रेस्क्यू व इलाज करने का काम करते है।

शनिवार सुबह आलमबाग स्तिथ सुजानपुरा इलाके में एक बन्दर घायल अवस्था में मिला मदद के लिए इलाके के इलाके के लोगो ने NGO MRSP सेवा समिति को कॉल कर बुलाया लेकिन वन विभाग को सूचना होने के बाद भी नहीं पहुंचे कुछ देर बाद ही निशातगंज इलाके के ग्रेव यार्ड में भी दुसरे बन्दर के घायल होने की सूचना मिली ।

अयोध्या फैसले को लेकर प्रशासन अलर्ट, व्यवस्था कायम रखने के लिए किया ये काम

लेकिन वहा भी वन विभाग पहुंचने में नाकाम साबित हुआ इन दोनों घायल बंदरो को समिति के संजोजक प्रदीप पात्र ,विशाखा चैटर्जी और शुष्मा मिश्रा ने पिंजड़े में लेकर गोमतीनगर स्तिथ जिस आश्रम के डॉक्टर सूर्य वाहिया के यहाँ रवाना हुए। लेकिन सवाल की ज़िम्मेदार लोगो को जानकारी होते हुए भी बेज़ुबान के मददगार क्यों नहीं बने|

LIVE TV