वत्सल और इशिता के बीच शुरू हुई नई कहानी

मुंबई| भले ही टीवी एक्टर वत्सल सेठ और एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने धारावाहिक ‘रिश्तों का सौदागर-बाजीगर’ के लिए नो डेटिंग क्लॉज के लिए करार किया हो लेकिन पर्दे के पीछे दोनों के बीच खास रिश्ता है। धारावाहिक में एक-दूसरे से नफरत करने वाले दोनों कलाकार शूटिंग और लंच के बीच एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बीता रहे हैं।

यह भी पढ़ें; सुप्रीमकोर्ट ने आमिर के खिलाफ याचिका को किया खारिज
वत्सल सेठ

हाल ही में सेट पर जब इशिता की साड़ी पंखे में फंस गई तो वत्सल ने ‘हीरो की तरह’ उन्हें बचाया।

वत्सल सेठ और इशिता की दोस्ती

इशिता से दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर वत्सल ने कहा, “पर्दे के पीछे हमारी अच्छी दोस्ती है और बहुत-सी बातें समान हैं। जैसे मुझे केक और पेस्ट्री पसंद है और उसे भी।”

यह भी पढ़ें; ‘सीता’ को लाइफ बनाने के टिप्स दे रहे ‘हनुमान’

 

इशिता ने कहा, “उनके साथ शूटिंग मजेदार रहती है। मैंने बहुत सुधार किया क्योंकि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वह अच्छे सह-कलाकार और अच्छे दोस्त हैं।”

LIVE TV