लैंड रोवर लॉन्च करने जा रही है नयी SUV आई-पेस, जाने क्या है खासियत
बहुत जल्द टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कंपनी जैगुआर लैंड रोवर भारत में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लॉन्च करने की तैयारी मे है कंपनी 9 मार्च को न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी आई-पेस को भारत में लॉन्च करेगी। जिसके लिए पहले से बुकिंग शुरु कर दी गई है। भारत मे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां कई नये वाहनो को बाजार में ला रही है
जगुआर लैंड रोवर की तरफ से कहा है कि नयी SUV में 90 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। यह 295 kW का पावर और 696 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इससे I-PACE सिर्फ 4.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी ने I-PACE इलेक्ट्रिक एसयूवी के खरीदारों को दफ्तर और घर में बैटरी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए के साथ एक करार किया है।