लुटेरे गैंग का खुलासा करते हुए तीन लुटेरे गिरफ्तार

AmbqzFkRLvQnWKFvQjodDJWqKMGcSSFYaabQ_Dl5261Gथाना विजयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान एक लुटेरे गैंग का खुलासा करते हुए तीन लुटेरे गिरफ्तार किये हैं । जिनमें शाजिद पुत्र वसीम निवासी चाँद मस्जिद मीठा कुआँ पसोंडा गाज़ियाबाद , इमरान उर्फ़ विक्की  पुत्र जिले सिह गली नम्बर 4 फेस 1 शिव पूरी दीनपुर थाना नजफगढ़ दिल्ली  वअकित शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा 318 हनुमान मन्दिर रोजी कॉलोनी विजयनगर है  पुलिस ने इनके पास से 2तमचे एक बनदुक 12 बोर  5 हजार रुपये लूटी हुई  एक सैटो कार और एक अपाची मोटरसाइकिल तीन मोबाइल भी बरामद किये हैं ।पुलिस की माने तो ये वो शातिर लुटेरे हैं जो मौका पाते ही महिलाओं से भी चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया करते थे और इन्होंने ये अपाची बाइक कुछ दिन पहले ही क्रॉसिंग से चोरी की थी ये लूट के दौरान इसी अपाची और सेंट्रो कार को लूट के दौरान इस्तेमाल किया करते थे ।

LIVE TV