स्थान — लखनऊ
रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव
उतरेठिया पुल के नीचे से शहीद पथ से कनेक्टिंग रोड शहीद पथ कानपुर रोड को मिलाती है इसी कनेक्टिंग रोड और शहीद पथ पुल के बीच में एक नाला बना हुआ है जो कि पूरी तरह से खुला हुआ है जिसके किनारे कोई और वह भी नहीं लगा हुआ है इस सड़क पर लाइट की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण आए दिन चार पहिया दो पहिया वाहन इस नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं लेकिन लापरवाह नगर निगम और एन एक्स विभाग मूकदर्शक बनकर बैठा हुआ है इस नाले की ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है।
बताते चलें कि बीती रात चार पहिया स्विफ्ट डिजायर जिसमें 3 सवारियां थी दिशा भ्रम होने की वजह से इसी खुले नाले में कार गिर गई भाग्य बस सवारी सकुशल कार से बाहर आ गई इस तरह की घटना आए दिन इस नाले में घटित होती है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क कमजोरी होने के कारण और नाले पर कोई अवरोध भी नहीं है जिसकी वजह से आए दिन इस नाले में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
बड़ी खबर ! कोर्ट में पेश नहीं हुए अब्दुल्लाह और तंजीन
जब इस विषय पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया से बात की गई तब उन्होंने कहा कि यह मेरी संज्ञान में और मैंने एनएच को भी पत्र लिख रखा है और हम अपने स्तर पर हुई बजट का प्रावधान कर जल्द से जल्द इस नाले को ढकने की व्यवस्था करेंगे।