ललितपुर में ओवरब्रिज निर्माण के दौरान क्रेन पलटने से आधा दर्जन मजदूर घायल, एक की दर्दनाक मौत
Report:-Brajesh Panth/Lalitpur
ललितपुर में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के दौरान क्रेन पलटने से आधा दर्जन मजदूर क्रेन के नीचे दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही देर रात तक क्रेन और मलवे में दवे मजदूरों का रेस्क्यू कर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
पूरा मामला सदर कोतवाली अंतर्गत नेहरूनगर रेलवे क्रासिंग का है जहां ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा था। जहां रात 8 बजे ओवरब्रिज के निर्माण हेतु गिट्टी सीमेंट ऊपर ले जाने वाली क्रेन अचानक पलट गई।
जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी,वही आधा दर्जन मजदूर क्रेन के नीचे दब गए। सूचना के बाद मौके पर पहुचे आलाधिकारियों ने रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया जहां उपचार किया जा रहा है।
दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स डे का हुआ समापन, बच्चों ने पेश किए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम…
आरोप है कि रेलवे ठेकेदार मजदूरों से जबरन ओवरटाइम कार्य ले रहा है। अंधेरे में काम करने से यह घटना हुई है। मौके पर पहुचे ADM और CO ललितपुर ने ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दिए है।