लखीमपुर खीरी हिंसा: अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल यादव गिरफ्तार, कहा-इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया

लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के बाद यूपी की राजनीति गर्म है। तमाम विपक्षी दल लखीमपुर पहुंच की कोशिश कर रहे है। लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें रोका जा रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी लखीमपुर के लिए रवाना होने का मन बना रहे थे। लेकिन उनके घर के बाहर सुबह से ही प्रशासन ने बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई दी। जिसके बाद अखिलेश यादव अपने घर के बाहर सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठ गए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया हैं।

Image

अखिलेश ने इस दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया जितना BJP की सरकार किसानों पर कर रही है। गृह राज्य मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए और उपमुख्यमंत्री जिनका कार्यक्रम था उन्हें भी इस्तीफ़ा देना चाहिए। जिन किसानों की जान गई है उन्हें 2 करोड़ रुपये की मदद हो, परिवार की सरकारी नौकरी हो।इसी के साथ ही उन्होने कहा कि जिन्होंने गाड़ी चढ़ाई है उन्हें धारा 302 में तत्काल जेल भेजना चाहिए। ​सरकार हिटलरशाही का समय याद दिला रही है कि अगर आप उनसे सहमत नहीं हो तो गाड़ी चढ़ा दी जाएगी या पुलिस से गोली मरवा दी जाएगी।

अखिलेश यादव की गिरफ्तारी पर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि कानून व्यवस्था पूरी तरफ से मजबूत है। लखीमपुर खीरी जाने के लिए हमने लिखित में पहले ही आग्रह किया था। आज हमने अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव को गिरफ्तार किया है। तीनों ने धारा 144 का उल्लंघन किया है।

LIVE TV