रिपोर्टर : शिवा शर्मा
लखनऊ : लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में एक बार फिर तेंदुए की आहाट ने लोगो को चौका दिया है। बीते दिनों सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर ने लोगो को डर के साये में रहने पर मजबूर कर दिया था लेकिन देर रात तेंदुए के हमले से गयी दो बछड़ो की जान ने लोगो को परेशानी में परेशानी में दिया है ।
लखनऊ के पॉश इलाके में पहले तो तेंदुए की दस्तक ने लोगो को घर से निकलने पर मजबूर कर दिया था लेकिन आज जो हुआ उसे देख और सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
ये भी पढ़े :रेलवे लाइन के किनारे मिला नवयुवक का शव
दरअसल चिनहट के बाघामऊ स्तिथ ककराहपुरवा गांव के एक तबले में दो बछिये मृत अवस्था में मिले जिनके कुछ अवशेष ही बाकी थे। देखने में साफ़ साफ़ पता चल रहा था की किसी ने मानो इनका शिकार किया हो।
ये भी पढ़े :देवली उपखंड क्षेत्र के शिवालयों पर महाशिवरात्रि के पावन
लेकिन जब कुछ दूर तेंदुए के पघ चिन्ह मिले तो ये बात भी पक्की हो गयी की तेंदुए ने इस घटना को अंजाम दिया है। आपको बता दे कि बीती 11 फरवरी को रात तकरीबन 11 बजे गोमतीनगर के मलेशियामऊ गांव स्तिथ में एक माकन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों ने भी हैरान कर दिया था।
ये भी पढ़े :धूम धाम से मना दमोह में शिवरात्रि का पर्व।
जिसमे एक तेंदुआ गली में घूमता दिखाई दे रहा था। ऐसे में सीसीटीवी आने के बाद अफसरों ने इलाके का दौरा करने के बाद लौट गए थे लेकिन कॉम्बिंग नहीं की थी।
ये भी पढ़े :हॉलीवुड की इस जोड़ी ने तलाक पर किया बड़ा खुलासा
लिहाज़ा ठीक 10 दिन बाद उसी गांव से कुछ दूरी पर तेंदुए ने पहला शिकार किया है जिससे न सिर्फ ग्रामीणों में दहशत का माहौल है बल्कि रिहाइशी इलाके से अब लोग गुजरने को कतरा रहे है।