
मुंबई : एम टीवी के मशहूर रियलिटी शो रोडीज राइजिंग की कंटेस्टेंट श्वेता मेहता शो में तगड़ा कम्पटीशन दे रही हैं. साथ ही वह इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से तहलका मचाया हुआ है. श्वेता ने अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में श्वेता की फिट बॉडी के साथ उनका खूबसूरत अंदाज भी बखूबी दिख रहा है. रोडीज राइजिंग हमेशा सुर्खियों में रहता है. शो में इन दिनों काफी उठापटक मची हुई. आने वाले एपिसोड में सारे कंटेस्टेंट सेमी फाइनल के लिए एक-दूसरे के खिलाफ टास्क करेंगे.
बीते दिनों श्वेता ने को-कंटेस्टेंट जिब्रान फिरदौस डार पर सेक्सुअल हरैसमेंट का आरोप लगाया था. श्वेता ने शो के बाकी कंटेस्टेंट्स और टीम लीडर्स से कहा कि जब वह अपने कमरे में तैयार हो रही थीं. तभी जिब्रान उनसे बिना पूछे उनके कमरे में घुस गए और कमरे की लाइट बंद कर दी.
रणविजय ने इस बारे में जिब्रान से कहा, ‘तुम्हें किसी लड़की की इजाजत के बगैर उसके कमरे में जाने का हक नहीं है. अगर तुम्हारी बहन अपने कमरे में कपड़े बदल रही हो और कोई लड़का जो उससे पहली बार मिला हो, अगर उसकी इजाजत के बिना कमरे में घुसे तो तुम्हें कैसा लगेगा.’
श्वेता की टीम लीडर नेहा धूपिया ने कहा कि तुम लड़कों के कमरे में क्यों नहीं गए. वहीं टीम लीडर निखिल चिन्नप्पा ने कहा, ‘मैं तुम्हें अभी शो से बाहर निकाल दूंगा. तुम्हें पता है कि रेप कल्चर क्या है. तुम इसी के एक जीते-जागते उदाहरण हो’.