रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: सचिन और युवराज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने बनाई फाइनल में अपनी जगह

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में इंडिया लीजेंड्स नें वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रनों से हरा दिया। इस मैच में शुरू से अंत तक रोमांच देखने को मिला।

इंडिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 218 रनों का वेस्टइंडीज के सामनें बड़ा स्कोर खड़ा किया। सचिन ने 42 गेंदो पर 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 65 रन बनाए वहीं युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 49 रन जड़े। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग (35), मोहम्मद कैफ (27) और यूसुफ पठान (37*) रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम 6 विकेट गवां कर 206 रन ही बना सकी इंडिया की तरफ से शनदार गेंदबाजी करते हुए विनय कुमार नें 3 ओवर में 26 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके।

इस मैच में युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 20 गेंदों में छह छक्के और एक चौके की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने वेस्टइंडीज लीजेंड्स के गेंदबाज महेंद्र नागामोटो के ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगा दी। इस ओवर में युवराज सिंह ने चार छक्के लगाए थे।

इंडिया की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है मगर दुसरे सेमीफाइनल मैच में विजेता टीम का इंतजार करना होगा क्योकि दूसरे सेमीफाइनल मैच 19 मार्च को अफ्रिका और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। उस मैच की विजेता टीम भारत के साथ फाइनल में 21 मार्च को भिड़ेगी।

LIVE TV