
सुरेश रैना को लंबे समय के बाद भारतीय वनडे टीम में जगह दी गयी थी और सभी लोग उनके चयन से हैरान थे। लेकिन बुखार उनके आड़े आया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे में सुरेश रैना को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
पहले वनडे के बाद अब दुसरे वनडे से भी भारतीय ऑल राउंडर सुरेश रैना बाहर हो गये हैं। सुरेश रैना को इतने दिनों से बुखार चल रहा है, और अभी तक सुरेश रैना पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं।
सुरेश रैना एक अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन साथ ही वे कभी कभी कुछ किमती ओवर भी डालते हैं और विकेट भी चटकाते हैं। इसी वजह से पहले वनडे से पहले ये चर्चा थी, कि उनकी जगह कौन लेगा।
केदार जाधव और मनदीप सिंह 2 अन्य विकल्प टीम में मौजूद हैं, लेकिन दोनों में से कोई ज्यादा गेंदबाजी नहीं करता। लेकिन पहले वनडे में भारतीय टीम ने केदार जाधव को मौका दिया, और सभी को चौकाते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने केदार जाधव को गेंदबाजी भी दी।
जब केदार जाधव को गेंदबाजी दी तब सभी लोगों ने उस क्षण धोनी के फैसले पर सवाल उठाए, लेकिन केदार जाधव ने सभी को चौकाते हुए 2 ओवर में न्यूजीलैंड के 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
उसके बाद सभीने कहा, कि रैना की कमी गेंदबाजी में तो केदार जाधव ने पुरी करदी। अब दुसरे वनडे में भी रैना नहीं खेलेंगे, और उनकी जगह पर केदार जाधव का दुसरा वनडे खेलना तय हैं।
भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया, और अब सीरीज का दुसरा वनडे गुरूवार को दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान में खेला जाएगा।